उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Holi 2024: होली के रंगों में सराबोर होने को तैयार राजधानी, बाजारों में बढ़ी रौनक

Aminabad market on Holi-2024
Holi 2024, लखनऊः रंगों के त्यौहार होली की उमंग में डूबने के लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह तैयार हो चुका है। रंग-बिरंगे गुलाल व पिचकारी की दुकानें जगह-जगह सज चुकी हैं, तो ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयों व चिप्स की अलग-अलग वैराइटी लोगों को खूब लुभा रही है। राजधानी की सभी बाजारों के साथ-साथ अस्थाई स्थानों पर रंगों और पिचकारियों की दुकानें सज-धज कर तैयार हो चुकी है। रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल व कलर देख बच्चों का ही नहीं, बल्कि उम्रदराज लोगों में भी होली का उत्साह और उमंग कुलाचे मारने लगा है। होली पर बच्चों की पहली पसंद पिचकारी, मुखौटे व टोपी ही होते हैं। बच्चों को लुभाने के लिए बाजारों में कई तरह की डिजाइनर पिचकारियों के साथ अन्य रंग-बिरंगे आइटम सज गए हैं। इसी के साथ नमकीन, पापड़ और गुझिया की दुकानों पर भी लोगों को भीड़ दिखने लगी है। बाजार में कई तरह के फ्लेवर और डिजाइन के चिप्स और पापड़ मिल रहे हैं, जो कि लोगों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकानों पर चांदी की पिचकारियों की धूम है, तो कपड़ों और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर भी रौनक बढ़ चुकी है। होली के बाजार में इस बार विदेशी काॅर्टून कैरेक्टरों की देसी पिचकारियां ज्यादा दिखाई दे रही हैं। चीन में निर्मित पिचकारी की बजाय स्वदेशी पिचकारियों से बाजार भरे हुए हैं। गोमती नगर के मिठाई वाले चैराहे पर पिछले 20 सालों से पिचकारी की दुकान लगा रहे पिचकारी विक्रेता विनय कुमार बताते हैं कि बाजार में 20 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक की पिचकारी मिल रही हैं। Aminabad-market-on-Holi बच्चों को चटकीले रंगों वाली कार्टून, गुलाल गन, बबल गन, इलेक्ट्रिक गन वाली पिचकारियां खूब पसंद आ रही हैं। रंग छोड़ने के साथ म्यूजिक बजाने वाली पिचकारी भी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। परम्परागत पिचकारियों की मांग भी खूब हो रही है। एक और पिचकारी विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि होली के बाजार में गुलाल उड़ाने वाले पटाखे भी बिक रहे हैं। गुलाल गन व गोल डिब्बे वाले इन पटाखों के फूटने पर अंदर से गुलाल उडक़र हवा को रंगीन कर देगा। एक पटाखे की कीमत 150-200 रुपए है।

बाजारों में स्वदेश पिचकारियों की धूम

होली के बाजार में कोरोनाकाल से पहले चीन का दबदबा था लेकिन बाजार में अब चीन की बनी विदेशी नहीं, बल्कि स्वदेश में निर्मित आकर्षक रंगों व डिजाइन वाली पिचकारियों का कब्जा है। बच्चों को कार्टून वाली पिचकारियां काफी पसंद आ रही हैं। इसमें स्पाइडरमैन, बैटमैन सहित अन्य कार्टून नायक हैं। इनकी कीमत 170 रुपए से 300 रुपए तक है। बाजार में पीएम मोदी के मुखौटे व पिचकारियों की जबरदस्त मांग है। जहां एक तरफ होली की धूम वही दूसरी तरफ चुनाव का प्रचार। बाजारों में किसी अन्य का मुखौटा देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के मुखौटों से बाजार पटा हुआ है। रंग विक्रेताओं की मानें तो इनकी बहुत ज्यादा मांग है। इसी तरह भगवा गुलाल भी काफी डिमांड में हैं।

होली पर रंगबाजी के लिए स्पेशल टीशर्ट

एक समय ऐसा भी था, जब लोग होली के पुराने कपड़े ढूंढ कर पहनकर होली खेलते थे लेकिन अब बाजारों में होली मनाने के लिए विशेष तरह की सफेद टीशर्ट बाजार में उपलब्ध है। अब आपको किन कपड़ों में होली खेलनी है, इसकी चिंता नहीं करनी और न ही घर में पुराने कपड़े ढूंढने की जरूरत है। एक ओर जहां रंग खेलने के बाद शाम को पहनने के लिए नए कपड़ों का बाजार सजा है, वहीं दूसरी ओर रंग खेलते समय पहने जाने वाले कपड़ों का बाजार भी सज गया है। इसके लिए सस्ती दरों पर “बुरा न मानो होली है” या “होली है” लिखी सफेद टीशर्ट बाजार में उपलब्ध हैं। अगर आप टीशर्ट नहीं पहनते हैं, तो आपको 100-120 रुपए में रंग खेलने वाला कुर्ता भी मिल जाएगा। इसके अलावा स्पेशल टोपी और तरह-तरह मास्क भी बाजार में उपलब्ध हैं। ये भी पढ़ें..Holi 2024: शहर में एक हजार से ज्यादा स्थानों पर होगा होलिका दहन, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

अमीनाबाद बाजार में बढ़ी रौनक

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार का नाम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बाजार के रुप में आता है। होली पर्व की खरीदारी से इसी अमीनाबाद बाजार में आजकल रौनक बढ़ गई है। होली की टीशर्ट, साड़ियां, घरेलू सामान, चप्पल जूते, सजावटी सामान, चटपटी चाट, कुल्फी, बैग, बच्चों की सामग्री, लेदर सामान, शीशा के सामान, बर्तन की दुकानों पर शाम होते ही लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। शीशा की सामग्री बेचने वाले दुकानदार कलीम ने कहा कि होली एक बड़ा त्यौहार है, जिसमें खरीदारी करने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में बाजार तक आती है। अमीनाबाद का बाजार महिलाओं को बेहद पसंद है। यहां उनके कम मूल्य पर सामग्री मिलती है तो मनपसंद व सुंदर सामग्री भी मिल जाती है। वह शीशे के सामान बेचते हैं। उनकी दुकान पर शीशा के गिलास, कप, प्लेट की बिक्री बढ़ गयी है। जिसका कारण होली की खरीदारी ही है। अमीनाबाद बाजार में महिलाओं के वस्त्र बेचने वाले हनीफ ने कहा कि होली आते ही उनके यहां बिक्री बढ़ जाती है। वैसे तो वर्ष के हर माह में महिलाओं के वस्त्र को वह बेचते हैं। त्यौहारों के मौसम में बिक्री दोगुनी हो जाती है। बाजार में महिलाओं के लिए रंग-बिरंगे, आकर्षक, अच्छे कपड़ों की मांग रहती है, जिसके लिए हम भी वैसी वैराइटी लेकर बाजार में आते हैं। आचार को साइकिल पर रखकर अमीनाबाद में घूम-घूमकर बेचने वाले गोस्वामी ने बताया कि अमीनाबाद बाजार में बहुत सारे वस्तुओं की दुकानें है, तो उन्होंने यहां पर आचार बेचकर अपना गुजारा करना सही समझा। बीते सात वर्षों से वह आचार बेच रहे हैं। बाजार में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं आचार खरीदने में विशेष रुचि रखती है। होली के मौसम में आचार की बिक्री खूब होती है। पापड़ की बिक्री करने वाले दुकानदार के बारे में गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में पापड़ की बिक्री भी खूब होती है। उनके पार्टनर पापड़ बेचने में लगे हैं। किलो की दर से पापड़ की बिक्री होती है। पापड़ का मूल्य 200 रुपए किलो, आचारों में मिर्चा का आचार का मूल्य 350 रुपए किलो, आम का आचार 200 रुपए किलो, लेहसुन का आचार 240 रुपए किलो की दर से बेच रहे हैं। अमीनाबाद बााजर में होली पर रौनक होने से चाट, कुल्फी, चना, छोला बन, पकौड़ी, जूस बेचने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों के चेहरे भी खिल आए हैं। बाजार में खरीदारी करने के बाद परिवार के साथ हल्का नाश्ता करने पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को आर्थिक लाभ हो रहा है।

मोदी वाटर टैंक व योगी मास्क की बढ़ी मांग

रंगों का त्योहार होली इस बार खुद चुनावी रंग में रंगी नजर आ रही है। होली में अब चंद दिन ही बचे हैं और लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज चुका है। ऐसे में बाजार में होली की पिचकारियों से चुनाव प्रचार का काम भी हो रहा है और बिक्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। बाजार रंगों, पिचकारियों और तरह-तरह के मुखौटों से सज चुका है। इस बार मोदी वाटर टैंक, मोदी मास्क, योगी मास्क, मोदी पिचकारी और भाजपा के लोगो वाली पिचकारियों की मांग देखने को मिल रही है। भगवा गुलाल की भी खूब मांग है। होली के लिए बाजार में आई पिचकारियों और गुब्बारों के पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू साफ झलक रहा है। बाजार में डबल इंजन की सरकार का मोदी वाटर टैंक भी खूब बिक रहा है। वाटर टैंक पर मोदी-योगी की फोटो के साथ स्लोगन लिखा है, डबल इंजन की सरकार। होली के बाजार में आए अधिकतर सामानों में इन्हीं दो नेताओं की फोटो दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता के स्टीकर वाली पिचकारियां बाजार में काफी कम ही दिखाई दे रही हैं। बाजार में इन पिचकारियों की कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक है। छोटे पंप से लेकर वाटर टैंक वाली मोदी-योगी की पिचकारियों की मांग भी अच्छी-खासी है, वहीं पिचकारी के अलावा दुकानों पर तरह-तरह के मुखौटे, चश्मा, टोपी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। मोदी और योगी मास्क बच्चों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में एक से बढ़ कर एक पिचकारी दिखाई पड़ रही है। होली में इस बार त्यौहार पर हर्बल गुलाल की डिमांड देखी जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)