खेल

Hockey World Cup 2023 : क्वार्टर फाइनल पहुंचा बेल्जियम, जापान को 7-1 से रौंदा

hockey-world-cup

राउरकेलाः बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 7-1 से हराकर एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 (Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बेल्जियम ग्रुप बी में पहले स्थान पर पहुंच गया है इस मैच बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर टॉम बून ने 5 गोल किए और विश्व कप में अपना खाता खोला।

ये भी पढ़ें..IND vs NZ: दूसरा मुकाबला आज, टीम इंडिया के सामने लगातार घर में वनडे सीरीज जीतने की चुनौती

दरअसल जर्मनी के खिलाफ पिछले गेम में ड्रॉ के साथ बेल्जियम को ग्रुप बी के शीर्ष पर अपना स्थान हासिल करने और क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए जापान के खिलाफ बड़ी जीत की जरुरत थी। बून के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेल्जियम ने पहले हाफ के बाद जपान पर 4-0 से लीड बना रखी थी। पहले हाफ के अंत तक बेल्जियम ने अपने गोल अंतर को 9 तक बढ़ाया। चौथे क्वार्टर का खेल शुरू हुआ तो जापान के केंटारो फुकुडा ने पहला गोल किया और मुकाबला 4-1 पर पहुंचा लेकिन कुछ ही देर के बाद बेल्जियम ने एक के बाद एक गोल कर लीड 7-1 तक पहुंचा दिया। दूसरे छोर पर जापान की टीम कुछ भी नहीं कर पाई। इसी के साथ बेल्जियम ने इस मुकाबला 7-1 से जीत लिया।

बता दें कि टॉम बून विश्व कप (Hockey World Cup) खेल में 5 गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। टॉम बून को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान बून ने कहा मुझे लगता है कि पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं करने के बाद अंतिम 3 क्वार्टर में 7 गोल और प्लस 6 गोल अंतर प्राप्त करना अच्छा था। अब वो नॉकआउट मकाबले खेलने के लिए उत्साहित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)