ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान Featured

Rajasthan: HCL की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

kolihan-mine-lift-collapses

Kolihan Mine Lift Collapses, जयपुरः राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन की रस्सी टूटने से 14 लोग फंस गए। जिनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिला चिकित्सक ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। बचाए गए लोगों को इलाज के बाद जयपुर भेजा जा रहा है।  मौके पर रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है। आसपास की सभी एंबुलेंस को बुला लिया गया है।

Kolihan Mine Lift Collapses: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि सब कुछ सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई है। मामूली चोटें आ सकती हैं, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। रेस्क्यू टीम ने काम शुरू कर दिया था। मेडिकल टीम मौजूद है। फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः- AAP विधायक अमानतुल्लाह की तलाश में दबिश तेज, दिल्ली पहुंची नोएडा पुलिस

कर्मचारियों ने आठ दिन पहले की थी शिकायत

कोलिहान खदान के लिफ्ट से जुड़े कर्मचारियों ने आठ दिन पहले केसीसी प्रबंधन से शिकायत की थी कि लिफ्ट में कुछ खराबी है और उसे ठीक कराना जरूरी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी बीच मंगलवार की रात यह हादसा हो गया। हादसे की वजह से लिफ्ट में फंसे 15 अधिकारियों के साथ ही करीब 150 मजदूर भी खदान में फंस गए हैं।

ये सभी मजदूर दोपहर की पाली में खदान में आये थे। उनकी शिफ्ट रात 8 बजे ख़त्म होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही शाम करीब 7:30 बजे हादसा हो गया। लिफ्ट ट्रैक टूटे होने के कारण दोनों लिफ्टें बंद थीं। ऐसे में न तो कोई बाहर से अंदर जा सकता है और न ही कोई बाहर आ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)