मध्य प्रदेश फीचर्ड

5 बच्चे पैदा करें हर हिंदू, 15 राज्यों में हम होते जा रहे अल्पसंख्यक- शंकराचार्य सरस्वती

Shankaracharya-Swami-Narendranand-Saraswati
Shankaracharya-Swami-Narendranand-Saraswati भोपालः सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती (Swami Narendranand Saraswati) ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने का आह्वान किया है। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हर हिंदू को पांच बच्चे पैदा करना चाहिए। हम 15 राज्यों में अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम दो हमारे दो का नारा नहीं चलेगा। हम दो हमारे दो होते तो भरत और शत्रुघ्न न होते। ऐसा होता तो भगवान कृष्ण संसार में नहीं होते। इसलिए अपनी आबादी बढ़ाओ, जनसंख्या बढ़ाओ। पांच संतान पैदा करों और अपनी कमाई का दशांश धर्म में खर्च करो। शंकराचार्य (Swami Narendranand Saraswati) ने यह बात गुरुवार देर शाम कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजारी में प्रस्तावित श्री हरिहर तीर्थ में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान प्रवचन देते हुए कही। दरअसल, ग्राम बंजारी में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा का आयोजन विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की ओर से किया जा रहा है। उनके माध्यम से बंजारी में श्री हरिहर तीर्थ की स्थापना की जा रही है, जिसका भूमिपूजन 12 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतों की उपस्थिति में किया था। ये भी पढ़ें..Nehru Memorial Museum: मोदी सरकार ने अब बदला नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, भड़की कांग्रेस

धर्मांतरण करने वालों पर दर्ज होना चाहिए देशद्रोह का मुकदम

भूमिपूजन के बाद आयोजित श्रीराम कथा में यहां देश भर से संत पहुंच रहे हैं। गुरुवार देर शाम सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज सहित कई संत गुरुवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कथा के दौरान कहा कि धर्मांतरण पर राजद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। ऐसे लोग जो धर्मातरण से जुड़े हों, उनकी संपत्ति जब्त कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश मे वक्फ बोर्ड की जरूरत नहीं है। इस्लाम की इस देश में जरूरत नहीं है। हमारा देश सनातनी था और सनातनी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)