मनोरंजन

रमजान के महिने में मक्का पहुंची हिना खान

hina khan

Mumbai: एक्‍ट्रेस हिना खान रमजान के पवित्र महीने के दौरान सऊदी अरब के मक्का की पवित्र तीर्थयात्रा पर हैं। उन्‍होंने अपना 27वां रोजा पूरा करते हुए कहा कि या अल्लाह हमारी दुआओं को स्वीकार करो।'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्‍ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'मक्का मस्जिद-अल-हरम' से कई तस्वीरें शेयर की।  

पाककुरान के साथ ली सेल्फी 

पहली तस्वीर में पवित्र कुरान की झलक है और फिर हिना की सेल्फी है। इसमें तीर्थस्थल की कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं। पोस्ट को कैप्शन दिया गया, "अल्हम्दुलिल्लाह 27वां रोजा, आज सुबह अल्लाह के घर में कुरान पाक का आखिरी, 30वां पारा पूरा किया, या अल्लाह हमारी दुआओं को स्वीकार करो और जो बीत चुका है उससे बेहतर बनाओ, आमीन।''  

Korean beauty Tips: इस रुटीन को फॉलो करके आप भी पा सकते है कोरियन ब्यूटी ग्लो

हिना अगली बार अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आएंगी। वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)