पटना: बिहार की बेगुसराय संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह के समर्थन में प्रचार करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को बेगुसराय पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में विरोधियों पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
लव जिहाद को लेकर क्या बोले हिमंत बिस्वा
हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान और लव जिहाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को 400 सीटें मिल गईं तो देश में किसी की भी लव जिहाद करने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने दो बार पाकिस्तान पर बम फेंके, तो अब कोई आता है क्या? अगर आप इसी तरह लव जिहाद करने वाले दो-चार लोगों की टांगें तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई भी लव जिहाद करने की हिम्मत नहीं करेगा। हमें इस देश से सभी गलत चीजों को खत्म करने के लिए मोदी सरकार की जरूरत है।'
यह भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: कन्नौज के मतदाता किसे लगाएंगे जीत का इत्र ?
हिंदू राष्ट्र बनने पर कई समस्याएं हो जाएगी हाल
हिमंत ने कहा कि अगर देश हिंदू राष्ट्र बन जाए तो कई समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम तीन शादियां नहीं करते। आप देश को हिंदू बनाओ, देश की कई समस्याओं का समाधान हिंदू ही करेगा। हिमंत ने कहा कि हमारे देश में धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमेशा से रहा है। हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था। उन्होंने कहा कि जब देश शाश्वत हो जायेगा तो बेरोजगारी भी अपने आप दूर हो जायेगी। हाल ही में खबरों में आई एक रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए हिमंत ने पूछा कि आज किस समुदाय की आबादी बढ़ रही है? किसकी जनसंख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है? हिंदू आबादी नहीं बढ़ी।