Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा और बारिश-बर्फबारी शुरू होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी। 17 फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। पूरे प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 से 21 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी, बिजली, तूफान और भारी ओलावृष्टि होगी। खराब मौसम को लेकर राज्य के सभी 12 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचे और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 17 फरवरी को मध्यम ऊंचाई पर कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा। 18 से 21 फरवरी तक मैदानी और मध्य भागों में बारिश-ओलावृष्टि, पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली गिरने और भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें..Kullu: बसंत पंचमी से कुल्लू में होली की शुरुआत, 40 दिन तक मनाया जाएगा पर्व