देश फीचर्ड

Himachal Rain Fury: छह जिलों में बाढ़ का अलर्ट, स्कूल बंद, हेल्पलाइन जारी

Himachal Rain Fury: Flood alert in six districts, school closed, helpline issued
himachal-landslide Himachal Rain Fury: शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। आज तीसरे दिन भी भारी बारिश (Himachal rain) हो रही है। इसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश (Himachal rain) का पूर्वानुमान जारी किया है। छह जिलों चंबा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार तड़के से ही राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश (Himachal rain) हो रही है। आज सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। सरकार ने कल शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टी की घोषणा की है. हिमाचल हाईकोर्ट और सभी जिला अदालतों में आज छुट्टी है। सरकार ने किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है। सभी 12 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070 एवं 1077 पर दी जा सकती है।

NDRF ने 6 सैलानियों को निकाला

भारी बारिश के कारण राज्य में नदियां और नाले उफान पर हैं। कल रात छह पर्यटक मंडी जिले के नगवाई में उफनती ब्यास नदी के तट पर फंस गए। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। इन पर्यटकों में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के अजय शर्मा, अरुण शर्मा, मनीष शर्मा और रोशन लाल और असम के अनुज और विष्णु शामिल हैं।

4686 ट्रांसफार्मर ठप, बिजली गुल

मूसलाधार बारिश (Himachal rain) के दौरान विभिन्न स्थानों पर हो रहे भूस्खलन के कारण परिवहन, बिजली और पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक राज्यभर में 828 सड़कें, 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 785 जल योजनाएं बंद हो गई हैं। मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन से अवरुद्ध हैं। मंडी जिले में 203, कुल्लू में 164, सिरमौर में 137, शिमला में 122, लाहौल-स्पीति में 88, सोलन में 77, ऊना में 14, बिलासपुर में 13 सड़कें बंद हैं। कुल्लू जिले में 1849 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हो गई है। ये भी पढ़ें..Bilaspur Rain: बारिश में धुल गए PWD व जलशक्ति विभाग के करोड़ों रुपये

शिमला में पेयजल की समस्या

सोलन में 709, मंडी में 643, शिमला में 551, सिरमौर में 473, लाहौल-स्पीति में 272, ऊना में 97 और किन्नौर में 89 ट्रांसफार्मर बंद हैं। शिमला में 484 जल योजनाएं बंद होने से जलापूर्ति प्रभावित हुई है। बिलासपुर में 87 और मंडी में 75 जल योजनाएं ठप हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि बिलासपुर जिले के नैनादेवी में सबसे ज्यादा 198, कांगड़ा के धर्मशाला में 191, देहरा के गोपीपुर में 175, ऊना में 169, सोलन में 165, धौलाकुआं में 161, रोहड़ू में 160, नाहन में 138, मंडी में 118 और 105 मिमी बारिश पालमपुर में दर्ज की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)