प्रदेश फीचर्ड

Himachal Weather: हिमाचल में प्री-मानसून की एंट्री, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

HP: Rainy holidays in Himachal schools from today, schools will remain closed for so many days
rain-in-himachal शिमलाः हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गई है. रविवार रात और शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून बारिश हुई। इससे जहां मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बिलासपुर और हमीरपुर जिले में बारिश के कारण संपत्ति को नुकसान हुआ है। बिलासपुर के दडोल में बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यहां एक कार भी नाले में बह गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

24 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग (Himachal Weather) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में हमीरपुर के भोरंज में सबसे ज्यादा 122 मिमी बारिश हुई। इसी तरह बिलासपुर के घागस में 108, हमीरपुर के मैहरे में 95, बलद्वाड़ा में 92, पंजगाई में 88, गगल में 67, स्लैपर में 66, काहू में 50, बरठीं में 48, भराड़ी में 45-45 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। राज्य के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोग चिलचिलाती धूप से बेहाल थे। लेकिन गुरुवार-शुक्रवार को तेज हवा और गरज के साथ हुई बारिश से निचले इलाकों में भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली। राजधानी शिमला में प्री-मानसून की पहली बारिश से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। ये भी पढ़ें..कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया महाराष्ट्र में होंगे सम्मानित, जानें वजह मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 जून तक सात जिलों कांगड़ा, मंडी, चंबा, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। आमतौर पर राज्य में मानसून आने की निर्धारित तारीख 25 जून है। पिछले साल मानसून 28 जून को आया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)