शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को लगातार दूसरे दिन मौसम (Himachal Pradesh weather update) सुहावना बना रहा। प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम खुलते ही तापमान बढ़ गया और लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग ने 1 सितंबर से एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले 24 घंटों यानी 31 अगस्त के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh weather update) साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर मौसम बदल जाएगा। 1 और 5 सितंबर को मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। हालांकि, इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं होगा।
राज्य में भारी बारिश में कमी
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश में काफी कमी आई है। इस दौरान शिमला जिले के खदराला में 8.6 मिमी और कांगड़ा के घमरूर में 1.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। राजधानी शिमला के अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले मामूली उछाल आया और यह 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। चंबा में अधिकतम तापमान 33.5, सुंदरनगर में 32.9, कांगड़ा में 31.9, बिलासपुर में 34, धौला कुआं में 33.7, भुंतर में 32.5 और धर्मशाला में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें..जल्द बहाल करें नेशनल हाईवे, सीएम ने NHAI अधिकारियों को दिए निर्देश
जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी
मौसम खुलने के साथ ही आपदा प्रभावित इलाकों में अस्त-व्यस्त जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम तक राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 270 सड़कें अवरुद्ध हैं। मंडी जोन में 118, शिमला जोन में 63, हमीरपुर जोन में 55 और कांगड़ा जोन में 31 सड़कें बंद रहीं। एनएच के शिमला जोन में एनएच 105 और एनएच 305 और शाहपुर जोन में एनएच-03 बाधित रहा। इसके अलावा प्रदेश भर में 86 ट्रांसफार्मर और 27 पेयजल योजनाएं बंद रहीं।
24 घंटों में पांच लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में मानसून के मौसम में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गयी। मानसून सीजन में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 386 लोगों की जान जा चुकी है और 38 लोग लापता हैं। 363 लोग घायल हुए हैं। भूस्खलन और बाढ़ से 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बारिश से जुड़े अन्य हादसों में 243 लोगों की मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)