देश फीचर्ड

Himachal: हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक, -9 डिग्री के साथ केलांग रहा सबसे ठंडा

Himachal Pradesh First snowfall of the season begins
himachal-weather शिमला: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर माह में ही ठंड (Himachal Pradesh weather) ने दस्तक दे दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण रातें ठंडी हो गई हैं। जहां ऊंचे पर्वतीय इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है, वहीं मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भी तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह राज्य के 14 स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा (Himachal Pradesh weather) स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि कल पारा -2.3 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 1.8, मनाली में 4.1 और रिकांगपिओ में 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो शिमला में 9.6 डिग्री, सुंदरनगर में 9 डिग्री, भुंतर में 7 डिग्री, पालपमुर में 8.5 डिग्री, सोलन में 8.4 डिग्री, मनाली में 4.1 डिग्री, डल्हौजी में 8.7 डिग्री, कुफरी में 7.5 डिग्री, नारकंडा में 5.3 डिग्री, सियोबाग में 6 डिग्री, मशोबरा में 8.1 डिग्री और सराहन में सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार, इन 11 स्थलों का होगा विकास

दो दिन साफ रहेगा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम (Himachal Pradesh weather) साफ रहा। शिमला समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में गुरुवार सुबह से धूप खिली हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 23 अक्टूबर को भी पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)