शिमलाः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम (Himachal Pradesh Weather) खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को सावधान रहने की अपील की है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य के शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी शिमला, नारकंडा, कुफरी, कल्पा, कसौली, चंबा, धर्मशाला, पालमपुर और मनाली में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में मई में औसतन 61.2 मिमी बारिश होती है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में (Himachal Pradesh Weather) इस साल 30 मई तक 109.8 मिमी बारिश हुई थी, जो औसत से 79 फीसदी अधिक है।
ये भी पढ़ें..पर्यटन निगम की आधुनिक लिफ्ट में आई खराबी, 15 मिनट तक फंसे रहे सैलानी