शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बेमौसम बारिश के कारण तबाही का दौर शुरू हो गया है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात हो रहा है। रोहतांग टॉप पर भी बर्फबारी हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे 86 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें और रास्ते बंद हो गए।
खराब मौसम से फिलहाल निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह तक राज्य में भूस्खलन के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 31 सड़कें बंद रहीं। सिरमौर में 16, कुल्लू और चंबा में 7-7 और कांगड़ा में एक सड़क बंद है। सामरिक महत्व का मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लाहौल-स्पीति और कुल्लू में बर्फबारी के कारण बाधित है। लाहौल-स्पीति जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं।
नाहन में 35 ट्रांसफार्मर खराब -
सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में बारिश व आंधी के कारण 35 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हो गई है. इसी तरह चंबा जिले में 30 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें चंबा अनुमंडल के 24, भटियात के चार और तीसा के दो ट्रांसफार्मर शामिल हैं। कुल्लू जिले के बंजार अनुमंडल में 21 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश से मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है, जबकि शिमला, मनाली, डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों समेत पहाड़ी इलाकों में सर्दी लौट आई है। राज्य के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2.8 डिग्री की गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें..Himachal Weather: शिमला में कूल-कूल मौसम, बारिश व बर्फबारी से गिरा...
तीन जून तक खराब रहेगा मौसम -
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.5, सुंदरनगर में 16.9, भुंतर व धर्मशाला में 14.4, कल्पा में 7.8, ऊना में 18.5, नाहन में 18.3, केलांग में 4.8, पालमपुर व सोलन में 15, कांगड़ा में 17, मंडी में 17.1, मंडी में 17.1, 10.3 रहा। डलहौजी, कुफरी में 10.2, कुकुमसेरी में 7.5, नारकंडा में 9, भरमौर में 10, रिकांग पियो में 10.6 और सराहन में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि तीन जून तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। उन्होंने अगले दो दिनों के लिए राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)