देश फीचर्ड

Solan: पहाड़ दरकने से शामती में भूस्खलन का खतरा, खाली कराए जा रहे मकान

Solan: Risk of landslide in Shamti due to mountain crack, houses being evacuated
solan-landslide सोलन: शहर के शामती क्षेत्र में साईं मंदिर के समीप सोमवार देर रात हुए भूस्खलन (Solan Landslide) से जहां दो इमारतें जमीनदोज हो गई थी। वहीं उससे आगे भी दर्जनभर मकानों में दरारें पड़ने से उन्हें खाली करवाया गया है। शामती से ऊपरी हिस्से में पानी के रिसाव के चलते पहाड़ी पूरी दरक चुकी है। जिससे आसपास के मकानों की नींव तक हिल गई है और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। एहतियात बरतते हुए प्रशासन द्वारा दर्जन भर मकानों को खाली करवाया गया है। मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं विस्थापितों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए आगे आई हैं। लगातार दरकती हुई पहाड़ी के कारण पूरे शामती क्षेत्र (Solan Landslide) में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। सड़क से ऊपरी ओर के मकानों में दरारें पड़ने के बाद सड़क से नीचे बने भवनों की भी सुरक्षा खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। ये भी पढ़ें..Himachal Flood: हिमाचल में ट्रेनों का संचालन बंद, इन रूटों पर नहीं चलेंगी ट्रेनें प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित मकानों का जायजा लेकर उन्हें खाली करवाना शुरू कर दिया है। अपने मकानों को खाली करने का दुख लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा है। अधिकतर लोगों के सामने विस्थापित होने की परेशानी के अलावा मकान बनाने के लिए बैंकों से लिए गए ऋण चुकता करने की भी परेशानी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि उन्होंने मकान बनाकर किराए पर चढ़ाए हुए थे, जिससे होने वाली आमदनी से वह ऋण चुकता कर रहे थे, लेकिन अब कैसे वह ऋण दे पाएंगे। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रशासन हर सम्भव सहायता लोगों को देने के लिए प्रयासरत है, साथ ही बंद पड़े मार्गों को भी खोलने का कार्य जारी है। अधिकतर सड़क मार्ग व रेलवे पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। सुचारू करने के लिए अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)