शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सभी महिलाओं को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के भीतर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा सभी महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रदान की जाएगी।
रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही निरीक्षक वर्ग को यह भी निर्देश दिया गया है कि बसों के निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो। यदि किसी महिला यात्री को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई होती है, तो वे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। ड्राइवर और कंडक्टर को हर स्टेशन पर बस रोककर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें..LPG Cylinder Price: आज से 200 रुपए सस्ता मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में नए दरें लागू