देश फीचर्ड

Raksha Bandhan: सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा, HRTC की बसों में यात्रा फ्री

Raksha Bandhan: Government gave gift to women, travel free in HRTC buses
hrtc-bus-free-service-on-raksha-bandhan शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सभी महिलाओं को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के भीतर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा सभी महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रदान की जाएगी। रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही निरीक्षक वर्ग को यह भी निर्देश दिया गया है कि बसों के निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो। यदि किसी महिला यात्री को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई होती है, तो वे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। ड्राइवर और कंडक्टर को हर स्टेशन पर बस रोककर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें..LPG Cylinder Price: आज से 200 रुपए सस्ता मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में नए दरें लागू

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी बधाई

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने विश्वास जताया कि रक्षाबंधन का त्योहार जहां आपसी भाईचारा बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार परिवार और समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने कामना की कि राखी का यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)