शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी (Himachal snowfall) हुई। हालांकि, राज्य की राजधानी शिमला और मनाली में रात भर बारिश हुई, जिससे पारा कई डिग्री नीचे गिर गया।
ऊंचाई वाली स्पीति और लाहौल घाटियों में मध्यम बर्फबारी हुई। किन्नौर जिले में चीन सीमा के करीब एक गांव चितकुल के सुरम्य पर्यटन स्थल और मनाली से 52 किमी दूर स्थित राजसी रोहतांग दर्रे (13,050 फीट) की पहाड़ियों पर बर्फबारी (Himachal snowfall) हुई।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, "लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार रात से हल्की से मध्यम बर्फबारी (Himachal snowfall) हो रही है, जबकि मध्य और निचली पहाड़ियों में भारी बारिश हो रही है।" विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: नदियां उफान पर, पंडोह बांध के फ्लडगेट खोले, स्कूलों में छुट्टी#WATCH हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति के लोसर में ताजा हिमपात के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है। pic.twitter.com/0SNPxPzVCo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023