देश फीचर्ड

Himachal Pradesh: हिमाचल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर

Himachal Pradesh: First snowfall of the season in Himachal, white sheet lying on the hills
Lahaul-Spiti-Snowfall शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी (Himachal snowfall) हुई। हालांकि, राज्य की राजधानी शिमला और मनाली में रात भर बारिश हुई, जिससे पारा कई डिग्री नीचे गिर गया। ऊंचाई वाली स्पीति और लाहौल घाटियों में मध्यम बर्फबारी हुई। किन्नौर जिले में चीन सीमा के करीब एक गांव चितकुल के सुरम्य पर्यटन स्थल और मनाली से 52 किमी दूर स्थित राजसी रोहतांग दर्रे (13,050 फीट) की पहाड़ियों पर बर्फबारी (Himachal snowfall) हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, "लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार रात से हल्की से मध्यम बर्फबारी (Himachal snowfall) हो रही है, जबकि मध्य और निचली पहाड़ियों में भारी बारिश हो रही है।" विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: नदियां उफान पर, पंडोह बांध के फ्लडगेट खोले, स्कूलों में छुट्टी

कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

हिमाचल प्रदेश में चौबीस घंटे से भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते जिला लाहौल स्पीति के उपमंडल केलांग, उदयपुर व स्पीति के सभी शिक्षण संस्थानों में 10 जुलाई को अवकाश रहेगा। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा शनिवार प्रातः से ही जिला में लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसलिए जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों ,महाविद्यालय व आईटीआई में 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)