धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा। परीक्षा में कुल 91622 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 67988 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 10474 अभ्यर्थियों की कंपार्टमेंट आई। फेल होने वाले छात्रों की संख्या 12613 थी।
रिद्धिमा शर्मा ने पूरे राज्य में किया टॉप
बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र 24 घंटे के भीतर डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अगर छात्रों की योग्यता की बात करें तो हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 99.86 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल भवारना कांगड़ा की छात्रा कृतिका शर्मा हैं, जिन्होंने 700 में से 698 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
मेरिट सूची में तीसरे स्थान पर रहे तीन छात्र शामिल हैं। जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरठीं, बिलासपुर के छात्र शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, रोहड़ू, शिमला की छात्रा धृति तेगटा और भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल, बैजनाथ के छात्र रुशिल सूद ने भी 697-697 अंक हासिल किए हैं। तीनों ने 99.57 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि टॉप टेन में 92 छात्रों में से 71 लड़कियां हैं।
यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha elections: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन
पुनर्मूल्यांकन के लिए 22 मई तक कर सकते हैं आवेदन
पहले 10 स्थानों पर 92 में से 71 बेटियां हैं। छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके स्कूल द्वारा प्रदान की जाएगी। जो अभ्यर्थी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं वे बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22.05.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)