कुल्लू (Himachal Pradesh): प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं बीजेपी प्रदेश सरकार के एक साल को नाकामियों भरा बता रही है। ऐसे में प्रदेश की मौजूदा सरकार के जश्न के खिलाफ बीजेपी ने सोमवार को कुल्लू मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
बीजेपी के पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी और आनी विधायक लोकेंद्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि एक तरफ आपदा में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी, वहीं करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्ति नष्ट हो गयी। गांव की सड़कें अब तक बहाल नहीं हुई, इसलिए राज्य सरकार जश्न मना रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी के सहारे सत्ता में आई। आज प्रदेश की माताएं-बहनें पूछ रही हैं कि उनके 1500 कहां हैं? बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देना तो दूर की बात है। सरकार ने हजारों संविदा कर्मचारियों का रोजगार भी छीन लिया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार वित्तीय संकट का रोना रो रही है और दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री और सीपीएस नियुक्त कर प्रदेश के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..राजस्थान में CM पर सस्पेंस बरकरार, विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से मिले कई MLA
देश