देश

Himachal Pradesh: स्कूलों को आपदा से बचाने को बना ऐप, जागरूक होंगे छात्र

Himachal Pradesh: App made to save schools from disaster, students will be aware
धर्मशाला (Himachal Pradesh): कांगड़ा जिला के सभी स्कूलों की आपदा प्रबंधन योजना तैयार की जाएगी ताकि इसे स्कूल सेफ्टी मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जा सके। इस संबंध में शनिवार को धर्मशाला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के नोडल अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए एडीएम रोहित राठौड़ ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने व्यापक स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने में स्कूलों की सहायता के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया है। इस ऐप के जरिए स्कूल आपदा प्रबंधन की योजना बना सकेंगे और उसे लागू कर सकेंगे। हम दिशानिर्देशों के अनुसार मॉक ड्रिल आयोजित करने में सक्षम होंगे, जिसकी निगरानी उच्च स्तर पर भी आसानी से की जा सकेगी। यह भी पढ़ें-Shimla: शिमला विंटर कार्निवाल में दिख रही हिमाचल की संस्कृति की झलक उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से विद्यालय अत्यंत संवेदनशील स्थान होते हैं जहां सैकड़ों बच्चे एक साथ शिक्षा प्राप्त करते हैं, इसलिए विद्यालयों के लिए आपदा प्रबंधन योजना तैयार करना बहुत जरूरी है। इसे देखते हुए विद्यार्थियों को भी आपदाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में लोगों तक आपदा प्रबंधन की जानकारी भी पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन योजना को एक माह के अंदर मोबाइल एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)