Himachal Pradesh Political Crisis: राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने वाले कांग्रेस के 6 विधायक शिमला लौट आए हैं। वे वोट देने के बाद पंचकूला चले गए थे। वहीं, भाजपा के निलंबित 15 विधायक विधानसभा में धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि मंगलवार को हुआ राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके चलते मुकाबला 34 - 34 से बराबर था। ड्रा के माध्यम से भाजपा के हर्ष महाजन राज्यसभा का चुनाव जीत गए थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही की इन सदस्यों के निलंबन की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने सदन के अंदर अवरोध पैदा करने की कोशिश की है जिसके चलते निष्कासित किया गया है। इससे पहले बुधवार सुबह भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल से मुलाकात कर सदन की कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया था।
यह भी पढ़ेंः-Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर समेत BJP के 15 विधायक निलंबित, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित