प्रदेश देश फीचर्ड

Himachal Accident: हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा, वाराणसी के 8 IIT छात्रों की मौत, 10 घायल

Himachal-accident

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दर्दनाक हादसा (accident) हुआ है। यहां थाना बंजार में पर्यटकों से भरे टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने से 8 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में जिन छात्रों की मौत हुई है, वे वाराणसी IIT के छात्र थे। सड़क हादसा बीती रात उस दौरान हुआ जब टूरिस्ट वाहन बंजार की तरफ आ रही थी। टूरिस्ट वाहन जब जलोड़ जोत के समीप पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी भूचाल, गहलोत गुट के विधायकों ने दिया इस्तीफा

https://twitter.com/ANI/status/1574192587434430465?s=20&t=n0iYQROaXA4CdMR2LP10qA

हादसे (accident) के सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण घायलों के रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि हादसे में 8 छात्रों की मौत हो गई है तथा 10 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे में मरने वालों के शवों को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1574253847891312640?s=20&t=pnji0GkO_fEfdYSV5KnBaQ

पीएम मोदी ने जताया दुख

उधर इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने लिखा, 'हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)