शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त जनजीवन अभी तक पटरी पर नहीं लौटा है। पिछले दो दिनों से मौसम (Himachal weather) खुलने से राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई है। जहां सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद हैं, वहीं कई गांवों में ब्लैकआउट है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 अगस्त तक पूरे राज्य में मौसम खराब (Himachal weather) रहेगा। वहीं, अगले तीन दिन यानी 18, 19 और 20 अगस्त को मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक राज्यभर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 650 सड़कें बंद हैं। मंडी जिले में NH-21 और कुल्लू में NH-305 अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 1135 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। मंडी में 319 सड़कें बंद हैं। शिमला में 119, कुल्लू में 73 और सोलन में 66 सड़कें अवरुद्ध हैं। वहीं, ट्रांसफार्मरों की बात करें तो मंडी में 673 और शिमला में 314 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ब्लैक आउट हैं।
ये भी पढ़ें..Shimla Mandir Hadsa: नाले में मिला प्रोफेसर का शव, 10 लोगों की तलाश जारी
राज्य आपदा प्रबंधन ने मानसून सीजन (Himachal weather) में सरकारी विभागों को 7482 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में 10 हजार करोड़ के नुकसान की बात कही है. मानसून सीजन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 327 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 125 लोगों की मौत भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)