देश फीचर्ड राजनीति

सरकारी क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी हिमाचल सरकार

Sukhwinder Singh Sukhu visits Spiti Valley for the first time after becoming CM
sukhu-cm शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से जन-सुविधाओं को त्वरित और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। बेहतर परिणाम और समय की बचत के दृष्टिगत ड्रोन टेक्नोलॉजी का सरकारी क्षेत्र में व्यापक इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री वीरवार देर शाम शिमला में ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में सरकारी क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग नितांत आवश्यक है। आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। ये भी पढ़ें..कंकाल मामले पर बोली विहिप, गहलोत सरकार बजरंग दल पर लगा रही झूठे आरोप उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी तथा स्वास्थ्य क्षेत्र, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, ट्रैकर्स रूट पर बचाव, अवैध खनन पर नजर रखने तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू करने की निगरानी में ड्रोन उपयोगी एवं सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। प्रारंभिक चरण में ड्रोन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल निगरानी तंत्र को विकसित करने तथा माल ढुलाई इत्यादि के लिए करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाओं में तेजी लाने पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)