फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Himachal Election: 'आप' ने जारी की 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, CM के खिलाफ इस दिग्गज को उतारा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 54 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बुधवार देर रात आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व पार्टी प्रभारी हरजोत सिंह बैंस ने सूची जारी की है। पार्टी ने तीन महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है। अब तक आप 68 में से 58 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

ये भी पढ़ें..Happy Birthday Sehwag: 44 के हुए ‘मुल्तान के सुल्तान’, नाम सुनकर कांप जाते थे पाकिस्तानी गेंदबाज

आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची में चुराह से नंद कुमार जरयाल, भरमौर से प्रकाश चंद भारद्वाज, चंबा से शशि कांत, डलहौजी से मनीष सरेन, नुरपूर से मनीषा कुमारी, इंदौरा से जगदीश बग्गा, ज्वाली से कैप्टन बलदेव राज, देहरा से मनीष धीमान, जसवां परागपुर से साहिल चौहान, ज्वालामुखी से होशियार सिंह, जयसिंहपुर से संतोष कुमार, सुलह से रविंद्र सिंह रवि, कांगड़ा से राज कुमार जसवाल, शाहपुर से अभिषेक ठाकुर, धर्मशाला से कुलवंत राणा, पालमपुर से संजय भारद्वाज, मनाली से अनुराग प्रार्थी, कुल्लू से शेर सिंह, बंजार से नीरज सैणी।

आनी से इंद्र पॉल, करसोग से भगवंत सिंह, सुंदरनगर से पूजा ठाकुर, नाचन से जाबना चौहान, सिराज से गीता नंद ठाकुर, जोगेंद्रनगर से रवि पॉल सिंह, धर्मपुर से राकेश मल्होत्रा, मंडी से श्याम लाल, बल्ह से ताराचंद भाटिया, भोरंज से रंजनी कौशल, सुजानपुर से अनिल राणा, हमीरपुर सेसुशील कुमार,बडसर से गुलशन सोनी, नादौन से शैंकी ठुकराल, हरोली से रविंद्र पॉल सिंह मान, ऊना से राजीव गौतम, कुटलैहड़ से अनिल मनकोटिया, झंडूता से सुधीर सुमन, घुमारवीं से राकेश चौपड़ा, बिलासपुर से अमर सिंह चौधरी, नैनादेवी से नरेंद्र ठाकुर, अर्की से जीतराम शर्मा, नालागढ़ से धर्मपाल चौहान, दून से स्वर्ण सिंह सैणी, सोलन से अंजू राठौर।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1582766424522571776?s=20&t=XoikVLXQoGkkcgzkmcxJVg

कसौली से हरमेल धीमान,नाहन से सुनील शर्मा, श्री रेणुका जी से ले. कर्नल राम कृष्ण, शिलाई से नाथूराम चौहान, शिमला से चमन प्रकाश अजटा, शिमला ग्रामीण से प्रेम ठाकुर,जुब्बल-कोटखाई से श्रीकांत चौहान, रोहड़ू से अश्वनी कुमार, किन्नौर से तरसेम सिंह के नाम शामिल हैं। आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर, मनीष ठाकुर पावंटा साहिब, उमाकांत डोगरा नगरोटा बगवां और सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। हिमाचल में 12 नवम्बर को मतदान होना है और चुनाव नतीजे आठ दिसम्बर को घोषित होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)