प्रदेश हरियाणा

तेज रफ्तार का कहर, कार एक्सीडेंट में 3 दोस्तों की मौत, कई गंभीर

accident-min-4
accident
accident

नारनौलः कनीना-दादरी रोड पर शनिवार को खरखड़ाबास बस स्टैंड पर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कनीना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने की वजह से रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गांव खेड़ी और तलवाना के छह दोस्त शिव कुमार, मोहित, राकेश, अशोक, बिजेंद्र व सोनू अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर कनीना जा रहे थे। जैसे ही वह खरखड़ाबास के बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गांव खेड़ी के रहने वाले शिव कुमार, गांव तलवाना के रहने वाले मोहित व राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तलवाना के अशोक, बिजेंद्र व सोनू बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी, जिसकी मदद से घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में पहुंचाया गया। उप सामान्य नागरिक अस्पताल कनीना के एमओ ललित यादव ने बताया कि यहां आने से पहले तीन युवकों की मौत हो चुकी थी, अन्य तीन की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।

यह भी पढ़ेंः-स्पा में काम करने वाली महिला के साथ गैंग रेप, मैनेजर...

कनीना सदर थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि खरखड़ाबास बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना में तीन युवकों की ज्यादा गंभीर हालत बनी हुई है। तीन शवों का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया गया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। खेड़ी और तलवाना दोनों समीप के गांव हैं। इसकी वजह से दोनों गांवों में शोक की लहर छा गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…