प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र मनोरंजन

हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर की तोड़फोड़ पर लगाई रोक, बीएमसी से मांगा जवाब

kangana

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं, लेकिन उससे पहले ही बीएमसी (ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने कार्रवाई करते हुए कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण करार देते हुए ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दायर की। हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के बाद बीएमसी की ओर से बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर की तोड़फोड़ की कार्रवाई अब खत्म हो चुकी है। हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ करने पर रोक लगा दी है और बीएमसी से जवाब मांगा है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303586065597440000

दरअसल, कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी। जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं, लेकिन उससे पहले ही बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए कंगना के दफ्तर को ध्वस्त कर दिया। उनके दफ्तर को तोड़ने के लिए जेसीबी और हथौड़े के साथ बीएमसी की टीम पहुंची थी। इस दफ्तर को गिराने का काम सुबह 11 बजे के कुछ देर बाद शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें- कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी कर रही तोड़फोड़, अब हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके मुताबिक पुलिस और बीएमसी के लोग हथौड़ा और बुलडोजर के साथ दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा- बाबर और उसकी सेना। इसके साथ हैशटैग लगाया- #deathofdemocracy।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303569152917946368 https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303574493273550851