लखनऊः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में कोई व्यवधान न पड़ने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा शांतिपूर्वक निकले और किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। यह निर्देश उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिया है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। राजधानी की विधानसभा में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए प्रदेश में 238 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और तीन कंपनी एसडीआरएफ तैनात की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Independence Day खत्म होगी गुलामी की एक और दास्तां, लाल किले...
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीजी ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनायें। डीजी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कमिश्नरेट को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड