फीचर्ड पंजाब

भारत-पाक सीमा पर फिर मिला हेक्साकॉप्टर ड्रोन, 5 किलो हेरोइन बरामद

Pakistani drone found again in Punjab, 5 kg heroin also recovered.

नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक कोशिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से एक ड्रोन बरामद किया गया है। वहीं इसमें लाई गई 5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। ड्रोन उच्च तकनीक से लैस बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..ED के सामने पेश हुई नोरा फतेही, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही पूछताछ

पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार सुबह बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में जवानों ने तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक क्रेश हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया है। इसी ड्रोन से लाई गई 5 किलो हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए गए हैं। हालांकि ड्रोन कैसे गिरा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन बीएसएफ का कहना है कि 2 दिन पहले इसी इलाके में एक ड्रोन के ऊपर जवानों द्वारा गोलीबारी की गई थी।

https://twitter.com/DGPPunjabPolice/status/1598548571032543270?s=20&t=aZCqQkAfGk4AJ8xOFQ8tkg

गौरतलब है कि 28 नवंबर देर रात को भी बीएसएफ ने तरनतारन जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक इस साल बीएसएफ ने अलग अलग सीमाओं पर ड्रग्स और हथियार लाने वाले 16 पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया है। बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने बताया था कि उन्होंने ड्रोन घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)