प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

फूलों व सब्जियों से चटक हो रहे होली के रंग, Herbal Gulal की बढ़ी मांग

Herbal gulal made from flowers and vegetables
Herbal gulal made from flowers and vegetables: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाएं प्राकृतिक फूल-पत्तियों के माध्यम से हर्बल गुलाल बना रही हैं। हर्बल गुलाल बनाने में गुलाब, गेंदा, चांदनी, रातरानी के फूल, टेशू के फूल सहित पत्तियां और पालक भाजी, लाल भाजी का उपयोग किया जा रहा है। समूह की महिलाएं इसे बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव के हाट बाजारों में इसकी बिक्री कर रही हैं, वहीं सरस मेले के दौरान तैयार हर्बल गुलाल को समूह की महिलाएं जिले सहित अन्य जिलों में भी बेच रही हैं। होली के त्योहार के दौरान लोगों को केमिकलयुक्त रंग गुलाल के अलावा कुछ नहीं मिलता था, जिसके इस्तेमाल से हर बार होली के त्योहार के दौरान लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियों का डर सताता रहता था। ऐसे में समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल के उत्पादन की ओर कदम बढ़ाया।

लगातार हो रही हर्बल गुलाल की बिक्री

herbal-gulal-in-cg जिले में समूहों द्वारा न केवल हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है बल्कि सुगंधित अगरबत्ती, फिनाइल और मसाले भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बलौदा में रानी दुर्गावती स्व-सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत हरदीविशाल में हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। विकास विस्तार अधिकारी प्रियंका देवांगन ने बताया कि बिहान के माध्यम से समूह की महिलाओं को हर्बल गुलाल तैयार करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया गया। इससे प्रेरित होकर समूह की महिलाओं ने मिलकर हर्बल गुलाल तैयार किया। समूहों द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल की बिक्री लगातार हो रही है। यह भी पढ़ेंः-Bihar: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गरीबनाथ मंदिर में गूंजा...

लाल गुलाल चुकंदर से और पालक से बन रहा हरा गुलाल 

समूह की महिलाएं पिछले माह से गुलाल बना रही हैं। इन फूल-पत्तियों को सुखाकर, पीसकर और फिर छानकर गुलाल तैयार किया गया है। हरा गुलाल पालक भाजी, तुलसी और हरी पत्तियों का उपयोग करके तैयार किया जा रहा है, जबकि लाल गुलाल चुकंदर के रस और मदार के फूलों का उपयोग करके तैयार किया जा रहा है। इसी तरह हल्दी, चंदन और गेंदा के फूलों से पीला गुलाल और अपराजिता और भटा के फूलों से बैंगनी रंग का गुलाल तैयार किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)