बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने तथा उन्हें मतदान संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बेगूसराय जिला प्रशासन जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियों के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर-1950 का उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदान तिथि तीन नवम्बर को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं। मतदान केंद्रों पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मतदाता मतदान केंद्र पर कोविड-19 से संक्रमित होने संबंधी आशंका को त्याग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जानिए कौन-से किए हैं बड़े वादेयदि किसी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के कोई मामले संज्ञान में आते हैं तो ऐसे मामलों के शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल ऐप का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर भी सूचित किया जा सकता है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें-CM योगी ने बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित