बेंगलुरुः तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मारे गए लांस नायक बी. साई तेजा का पार्थिव शरीर शनिवार को बेंगलुरु केयेलहंका एयर बेस पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर एक विशेष विमान में लाया गया है, जिसे उनके परिवार को सौंपा जाएगा। तेजा 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए 13 लोगों में शामिल थे, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों ने अपनी जान गवां दी थी।
ये भी पढ़ें..यूपी और उत्तराखंड के बाद अब इस राज्य सरकार के विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की फोटो, टीएमसी…
भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारियों की ओर से युवा सैनिक के नश्वर अवशेषों को अंतिम सम्मान देने के बाद, इसे ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित एयरफोर्स कमांड अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को शव को विशेष एंबुलेंस से आंध्र प्रदेश में उनके गृह नगर मदनपल्ले ले जाया जाएगा। साई तेजा के परिवार में उनकी पत्नी सिमला, दो बच्चे - बेटा मोक्षगना (5) और बेटी दर्शिनी (2) और उनके माता-पिता हैं। वह 2012 में गुंटूर में एक चल रही एक सैन्य भर्ती के जरिए सेना में शामिल हुए थे। उन्हें दिवंगत सीडीएस जनरल रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।
इस बीच, छह जवानों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों के नजदीकी हवाई अड्डों के लिए रवाना कर दिया गया है। तेजा ने हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे पहले नई दिल्ली से अपनी पत्नी को एक वीडियो कॉल किया था। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि वह सीडीएस जनरल रावत के साथ तमिलनाडु जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को शाम को फिर से फोन कॉल करने का वादा किया था।
सीएम जय राम ठाकुर ने लांस नायक विवेक को दी श्रद्धांजलि
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को यहां गग्गल हवाई अड्डे पर पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की अगवानी की।वह दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में शामिल थे, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर निवासी लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि राज्य शहीद के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शोक संतप्त परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की राहत राशि दी है। उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष (डिस्क्रेशनेरी फंड) से परिवार को अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)