Uk Weather Update: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी की के बाद बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश थमने के बाद लगातार बादलों के बीच लुका-छिपी जारी है। कई दिनों से सता रही गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। मौसम विभाग ने पहले ही पर्वतीय इलाकों में बारिश की चेतावनी दी थी।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार बताए थे। जिसको देखते हुए कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बता दें, शनिवार की दोपहर देहरादून में अधिकतम तापमान 34 वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने किया मतदान, कहा- ये हमारा अधिकार और कर्तव्य
आवागमन में लोगों को परेशानी
बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन नौकरीपेशा वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश की वजह से आफिस जाने में असमर्थ रहें साथ ही सड़को पर जाम व जलभराव से जूझना पड़ा।