देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, जलमग्न सड़क पर डूबे वाहन

rain-in-bangalore

बेंगलुरुः भारी बारिश के चलते बेंगलुरु में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव हो गया है, सड़कें तालाब बन गई हैं और गाड़ियां रेंगने को मजबूर हैं। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बुधवार को कर्नाटक के तटीय जिलों और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बेंगलुरु में बुधवार को बूंदाबांदी हुई। हालांकि, मंगलवार देर रात शहर में हुई भारी बारिश से सड़के जलमग्न हो गई।

ये भी पढ़ें..Cannes 2022: गोल्डन-ब्लैक साड़ी में दीपिका के लुक ने फैंस के छुड़ाए पसीने

बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईएएल) राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम के कारण दो घंटे से अधिक समय तक वाहन सड़कों पर फंसे रहे। आरआर नगर के जनप्रिय लेआउट और बेंगलुरु के कई अन्य इलाकों में घरों में नाली का पानी भर गया। वहीं, छह महीने पहले बनी 20 फीट ऊंची परिसर की दीवार भी लगातार बारिश के बाद गिर गई। बेंगलुरु में भारी बारिश से कई मुख्य सड़कों पर पेड़ उखड़ गए, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हालांकि बेंगलुरू बारिश से जो मौसम पहले सुहावना लग रहा था, अब जलभराव की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रिहायशी इलाकों में भी पानी भर चुका है, सड़क पर खड़ी गाड़ियां ही पानी में डूबती दिख रही हैं। कई घरों में भी पानी घुसा है। हर तरफ सिर्फ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, चिक्कमगलूर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोडागु, कोलार, मांड्या, मैसूर, रामनगर, शिवमोग्गा और तुमकुरु जिलों के लिए गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल और कर्नाटक के मदिकेरी जिले में हाल ही में लगातार बारिश के बाद, श्रीरंगपटना में कृष्णा राजा सागर बांध में जल स्तर 100 फीट तक पहुंच गया है।10 साल में पहली बार मई के महीने में जलस्तर इस स्तर पर पहुंचा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)