देश फीचर्ड

Himachal Pradesh में बर्फबारी व बारिश के बाद गिरा पारा, ये हिल स्टेशन हुए मनोरम

snow_compressed

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों में मंगलवार को सीजन की सबसे भारी बर्फबारी हुई, जबकि राज्य की राजधानी और मनाली में रातभर बारिश हुई, जिससे पारा कई डिग्री नीचे चला गया। समय पर हिमपात होने से होटल व्यवसायियों ने शीतकालीन पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई।

ऊंचाई वाले स्पीति और लाहौल घाटियों में मध्यम हिमपात हुआ, जिससे काजा, लोसार और चिचम के हिल स्टेशन और भी मनोरम हो गए। किन्नौर जिले में चीन की सीमा के करीब एक गांव चितकुल के सुरम्य पर्यटन स्थलों के ²श्य वाली पहाड़ियों और मनाली से 52 किमी दूर स्थित राजसी रोहतांग र्दे (13,050 फीट) में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार रात से हिमपात हो रहा है, जबकि मध्य और निचली पहाड़ियों में व्यापक बारिश हो रही है।"

ये भी पढ़ें..हिमाचल में मौसम की दोहरी मार, बारिश के साथ बेमौसम बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों...

धर्मशाला के आसपास हिमालय की राजसी धौलाधार पर्वतमाला ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। 19.2 मिमी बारिश होने के बाद शिमला में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुफरी, फागू और नारकंडा जैसे आसपास के पर्यटन स्थलों में बारिश हुई। मनाली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा, जहां 15 मिमी हिमपात हुआ, जबकि धर्मशाला में 81.3 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है। किन्नौर जिले के कल्पा में बारिश हुई, जहां न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि केलांग में तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूवार्नुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य-कैस्पियन सागर क्षेत्र से उत्पन्न होने वाली और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में जाने वाली एक तूफान प्रणाली बुधवार से वापस होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)