प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

'मामला जटिल लग रहा है...' संजय राउत की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दी टिप्पणी, सुनवाई टली

Case filed against Sanjay Raut for controversial remarks

मुंबई: गोरेगांव पत्राचाल घोटाला मामले में आरोपित शिवसेना नेता संजय राउत की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई मुंबई के विशेष कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि यह मामला बहुत ही जटिल लग रहा है, इसलिए उन्हें इस संबंध में अध्ययन करना है। संजय राउत की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील एएसजी अनिल सिंह ने सोमवार को ईडी की ओर से जिरह की थी। अनिल सिंह ने कहा था कि मामले की जांच जारी है और राउत को जमानत दी गई, तो इससे जांच प्रभावित होगी।

ये भी पढ़ें..New CJI DY Chandrachud: इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके...

बताया जा रहा है कि मंगलवार को विशेष कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान अनिल सिंह ने राउत की जमानत का विरोध किया। इसके बाद संजय राउत के वकील अशोक मुदरंगी ने कहा कि वे शाम तक इस मामले में कुछ कागजात पेश करेंगे। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि यह मामला जटिल लग रहा है, इसलिए वह भी इस मामले का अध्ययन करेंगे। इसलिए मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित की जाती है।

इसके बाद कोर्ट ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी। दरअसल, संजय राउत को ईडी ने जून महीने में गोरेगांव के पत्राचाल में हुए 1034 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करने के लिए गिरफ्तार किया था। इस समय संजय राउत को आर्थर रोड जेल में रखा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…