अररियाः अररिया में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान चार होम गार्ड जवानों की मौत हो चुकी है। जोकीहाट के सतधारा प्राथमिक विद्यालय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक होम गार्ड जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद मंगलवार को उसे आनन-फानन में अररिया सदर शिफ्ट किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक होम गार्ड जवान मनोज झा सीतामढी में पदस्थापित थे।
मुआवजे का ऐलान
किशनगंज में दूसरे चरण का चुनाव कराने के बाद वे तीसरे चरण के चुनाव के लिए अररिया आये। उनका विभागीय बैच नंबर 14690 है। होम गार्ड जवान मनोज झा की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां डीएसपी मुख्यालय फकरे आलम, होम गार्ड कमांडर ममता कुमारी, सार्जेंट, मेजर आदि ने शोक सलामी दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृत होम गार्ड जवान के परिवार को विभागीय प्रावधान के मुताबिक हर सुविधा और मुआवजा दिया जायेगा।
इससे पहले अररिया के पलासी के पचैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 49, 50 और 51 पर ड्यूटी पर तैनात महेंद्र साह की मंगलवार को मौत हो गई थी। ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया गया। उसे पलासी से अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेंद्र साह भी सीतामढी जिले में तैनात होम गार्ड के जवान थे, जो सीतामढी के रंजीतपुर गांव के रहनेवाले थे।
पहले भी हो चुकी हैं मौतें
अररिया में चार होम गार्ड जवानों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। जिलाधिकारी इनायत खान, एसपी अमित रंजन एवं गृहरक्षक के. समादेष्टा ममता कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक को सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।
यह भी पढ़ेंः-Haryana Political: अब कैसे बचेगी नायब सरकार? दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से की फ्लोर टेस्ट की मांग
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चुनाव के लिए किशनगंज से अररिया पहुंचे सीतामढी के महेंद्र साह के अलावा मुजफ्फरपुर के दो होम गार्ड जवानों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के होम गार्ड सुधीर कुमार सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। रविवार को ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र पर जाने के दौरान अररिया फारबिसगंज मार्ग पर बरदाहा चौक के पास सड़क दुर्घटना में हो रोशन कुमार की मौत हो गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)