फीचर्ड मनोरंजन

Adah Sharma Hospitalised: बिगड़ी अभिनेत्री अदा शर्मा की तबीयत, जानें कैसा है एक्ट्रेस का हाल

adah-sharma
adah-sharma Adah Sharma Hospitalised: मुंबईः अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) को फूड एलर्जी और डायरिया के कारण अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बयान में कहा गया कि अदा शर्मा (Adah Sharma) को आगामी शो ’कमांडो’ के प्रमोशन से ठीक पहले मंगलवार को आपात स्थिति में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें दस्त और खाद्य एलर्जी का पता चला था।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक करीबी सूत्र ने बताया कि “उन्हें आज सुबह स्ट्रेस हीव्स और दस्त हो गए। फिलहाल, वह निगरानी में हैं।“ अदा शर्मा (Adah Sharma) को ’कमांडो’ का प्रचार करते देखा गया, जहां वह भावना रेड्डी की भूमिका निभा रही हैं। नई एक्शन-थ्रिलर सीरीज ’कमांडो’ जल्द ही आ रही है और इसमें अभिनेता प्रेम के साथ अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

सीरीज ’द केरला स्टोरी’ की सफलता के बाद अदा शर्मा (Adah Sharma)और विपुल अमृतलाल शाह एक बार फिर साथ आए हैं। इस सीरीज का निर्देशन विपुल ने किया है। इसमें वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान भी हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Radha Sharma (@adah_ki_radha)

ये भी पढ़ें..Shweta Tiwari: सिंपल लुक में श्वेता तिवारी ने किलर लुक से... ’कमांडो’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में ’कमांडोः ए वन मैन आर्मी’ से हुई थी, जिसमें विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में थे। पिछले कुछ वर्षों में यह फ्रैंचाइज़ी एक्शन शैली के प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई है। सीरीज का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)