सुलतानपुरः जिला प्रभारी व चिकित्सा-स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सीय सुविधाओं का निरीक्षण करने जनपद पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकबरी दर अब 93 प्रतिशत हो गई है। श्री सिंह ने एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। प्रदेश के सभी 75 जिला अस्पतालों में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पच्चीस-पच्चीस बेड का पिडियाट्रिक्ट आईसीयू का निर्माण किया जा रहा है। इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सात-सात बेड व समस्त मेडिकल कॉलेजों में सौ-सौ पिडियाट्रिक्ट आईसीयू बेड निर्मित किए जा रहे हैं। सभी अस्पतालों में दवाओं की कमी के साथ-साथ बाल रोग विशेषज्ञों की भर्ती भी संविदा के आधार पर की जाएगी। श्री सिंह ने आगे बताया कि आगामी एक जून से 18 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों को समस्त जिलों में कोविड- टीकाकरण की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, वर्तमान में यह सुविधा केवल 23 जिलों में है।
यह भी पढ़ेंःसीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर लैडिंग के दौरान...
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान स्थिति में प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर बेहद कम हुआ है, रिकवरी दर बढ़ाकर 93-94 फीसदी हो गया है। मृत्यु दर में भी कमी आई है। लॉकडाउन के चलते ही गरीब परिवारों को केंद्र व प्रदेश सरकार ने खाद्यान्न व एक हजार रुपये नगद देकर बड़ी मदद भी की है। इसके पूर्व श्री सिंह ने जिले के दोस्तपुर व कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ कोविड हॉस्पिटल एल वन और एल टू का भी निरीक्षण किया।