नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी (HDFC ) बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 10,443.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एचडीएफसी बैंक (HDFC ) ने शनिवार को बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही की तुलना में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 12,698.32 करोड़ रुपए रह गया।
ये भी पढ़ें..अदालतों से झूठ बोल रही जांच एजेंसिया, गिरफ्तार लोगों को कर रही प्रताड़ित, बोले केजरीवाल
बैंक के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 45,997.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत बढ़कर 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, स्टैंडअलोन आधार पर कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 41,086 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में ऋण घाटे और अन्य मदों के लिए कुल प्रावधान 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 3,312.35 करोड़ रुपये था। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात भी मार्च के अंत में 1.12 प्रतिशत रहा, जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 1.23 प्रतिशत था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)