नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की आवास वित्त कम्पनी HDFC लिमिटेड ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ एचडीएफसी की आवासीय लोन की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। एचडीएफसी की नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 फीसदी बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 20 दिसम्बर मंगलवार से लागू हो गई है।
ये भी पढ़े..J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर
दरअसल आवासीय वित्त प्रदाता कम्पनी HDFC ने भी रेपो के बढ़ने के बाद होम लोन महंगा कर दिया है। एचडीएफसी ने जारी बयान में बताया कि 8.65 फीसदी की होम लोन की नई दर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 800 या उससे अधिक होगा। कम्पनी के मुताबिक आवास होम लोन की यह दर उद्योग में न्यूनतम है। एचडीएफसी ने मई से लेकर अभी तक अपनी होम लोन की दरों में 2.25 फीसदी की वृद्धि कर चुका है।
गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 दिसम्बर, 2022 को अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 0.35% बढ़ाकर 5.9% से 6.25% कर दिया है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंक ने भी होम लोन की दरों में बढ़ोतरी की है।
सबसे कम है एसबीआई का लोन रेट
बता दें कि SBI की सबसे कम उधार दर, जो 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक के होम लोन एयूएम में बाजार को लीड करती है, 750 से अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए 8.75 प्रतिशत है। यह दर उसके चल रहे त्योहारी ऑफर का हिस्सा है जो 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। बैंक की सामान्य दर 800 से अधिक क्रेडिट स्कोर वालों के लिए 8.90 प्रतिशत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)