देश

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

Hazaribagh road accident

Hazaribagh road accident 
Hazaribagh road accident: जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी छात्र पथ पर जमुनिया सोती के पास शुक्रवार की सुबह एक स्कूल वैन और यात्री बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस टक्कर में स्कूल वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना में चतरा जिले के नोनागांव निवासी स्कूल वैन चालक रामप्रवेश यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में पीयूष कुमार व राहुल कुमार, मधेश्वर कुमार, रानी कुमारी व अन्य बच्चे शामिल हैं।

चालक की मौके पर हुई मौत

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मारुति वैन (जेएच 01 एई4223) नोनागांव, द्वारी व शाहपुर से स्कूली बच्चों को लेकर बरवा डेम, कट काम सांडी स्थित सेंट ऑगस्टीन हाई स्कूल जा रही थी, जबकि साथी बस (जेएच 02 एसी 0388) हज़ारीबाग़ से चतरा की ओर जा रहा था। जमुनिया सोती के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मारुति वैन में बैठे स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें-भारतीय मूल के मोटल मालिक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के तुरंत बाद यात्री बस में बैठे यात्रियों और राहगीरों ने कटकमसांडी थाने को सूचना दी और सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पांडे और कटकमसांडी प्रमुख कुमारी श्रीति पांडे को भी फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कटकमसांडी के मुखिया और उनके पति पप्पू पांडे तुरंत एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कटकमसांडी सीएचसी पहुंचाया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हज़ारीबाग़ भेजा गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)