राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हनुमान चालीसा पाठ से ही खत्म होगी भाजपा नेताओं के मन में बैठी नफरत

hatred-sitting-in-the-mind-of-bjp-leaders
    रायपुरः भाजपा नेताओं के हनुमान चालीसा का पाठ करने पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से भाजपा नेताओं के मन से वैर, द्वेष और कटुता का नाश होगा। भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि आएगी और वे आम लोगों की बुनियादी समस्याओं जैसे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, सरकारी कंपनियों को बेचना, रसोई गैस के बढ़ते दाम, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर चर्चा करने का साहस जुटा सकेंगे। बीजेपी और बजरंग दल की बजरंगबली भक्ति तो दिखावा मात्र है, जब पाबंदी की बात आई तो हनुमान चालीसा का पाठ करने का ढोंग कर रहे हैं। मोहन मरकाम ने कहा कि फिलहाल बजरंग दल पर कहीं भी प्रतिबंध नहीं है, स्थिति और परिस्थितियों के अनुसार इसे प्रतिबंधित करने की बात कही गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को राज्य और देश की जनता को बताना चाहिए कि कर्नाटक में भाजपा की सरकारें हैं. और गोवा सरकार ने श्री राम सेना पर प्रतिबंध क्यों लगाया? भाजपा जो जय श्री राम का नारा लगाती है। वो श्री राम जी के नाम पर वोट लेती है, चंदा लेती है और सत्ता हासिल कर चुकी थी, उनकी क्या मजबूरी थी कि उन्हें कर्नाटक में श्री राम सेना पर प्रतिबंध लगाना पड़ा। प्रदेश में बीजेपी बजरंग दल को बैन करने की बात कर नफरत और नफरत की राजनीति करना चाहती है। दरअसल प्रदेश में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और जनता का समर्थन खो चुकी भाजपा अब झूठ बोलकर राजनीति करना चाहती है। यह भी पढे़ेंः-लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई भगवान बुद्ध की जयंती, बच्चों ने प्रस्तुत की लघु नाटिका मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नाकामी और कर्नाटक में भाजपा सरकार के 40 फीसदी कमीशन के गबन से कर्नाटक की जनता हताश और परेशान है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की बुरी तरह हार होगी. जैसे 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुआ था, 15 साल की सत्ता के बाद बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी, उसी तरह कर्नाटक में भी बीजेपी का बुरा हाल होने वाला है, भले ही सरकार 40 फीसदी ले ले आयोग 40 सीटें भी बचाता है, यह बड़ी बात है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)