हरियाणा क्राइम

इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने वाला दो लाख का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

arrest-1

हिसार: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की हिसार यूनिट की टीम ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग करने वाले दो लाख के इनामी बदमाश रोहित उर्फ बच्ची को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बच्ची ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग की थी।पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित उर्फ बच्ची ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी।

ये भी पढ़ें..बिहार के दो स्कूली बच्चे रातों-रात बन गये करोड़पति, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

जिसमें इंस्पेक्टर सोनू मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में सात सितम्बर 2020 को गुरूग्राम के पालम विहार थाना में केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार रोहित उर्फ बच्ची का नाम पानीपत रिफाइनरी के मैनेजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था, जिसमें अभी तक फरार चल था।छानबीन के चलते एसटीएम टीम ने रोहित रुहल उर्फ बच्ची को 30 बोर के पिस्तोल व चार कारतूसों सहित काबू कर लिया। एसटीएफ ने बच्ची को गिरफ्तार करके उस पर रोहतक के आईएमटी थाना में केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से अन्य वारदातों बारे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक पवन कुमार के साथ मुख्य सिपाही सुनील, मुख्य सिपाही अमित व सिपाही सत्यनारायण ने सक्रिय भूमिका निभाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)