राजस्थान

पुलिस से घिरे गैंगस्टर ने खुद को मारी गोली, सिर पर था 5 हजार का इनाम

haryana-gangster-shoots-himself

झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिंघाना में एक अपराधी संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस अपराधी का पीछा करते हुए राजस्थान के खानपुर (झुंझुनू) के पास पहुंच गई थी। जहां उसे चारों ओर से घिरा देख उसने पिस्तौल से उसकी कनपटी पर गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधी संजय हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी था। बदमाश पर लूट और अपहरण समेत 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधी का शव मोर्चरी में रखवाया गया।

भागने का रास्ता न मिलने पर उठाया कदम

सिंघाना थाने के सहायक उपनिरीक्षक विद्याधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना थाना इलाके में मेहराना के पास छिपा हुआ है, इसलिए टीम ने वहां छापा मारा। मंगलवार दोपहर बहादुरगढ़ एसटीएफ ने संजय को बूटीनाथ आश्रम के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख संजय ने हवाई फायर किया और खेतों में भागने लगा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक खेतों में संजय का पीछा किया। इसी बीच संजय खेत की मेड़बंदी पार कर दूसरी तरफ चला गया। कुछ मीटर दूर जाने के बाद पुलिस ने संजय को चारों तरफ से घेर लिया। बचने के लिए संजय ने पुलिस की ओर जमीन पर फायरिंग भी की लेकिन उसे भागने का रास्ता नहीं मिला। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

यह भी पढ़ेंः-5 रुपए के कुरकुरे बने मुसीबत ! थाने पहुंचा ये अजीबो-गरीब मामला

दर्ज थे कई मुकदमे

भेड़िया नाम से कुख्यात गैंगस्टर संजय हरियाणा के चरखी दादरी जिले में क्रशर ठेकेदारों से जबरन वसूली, डकैती और अपहरण की वारदातें करता था। अपराधी के खिलाफ हरियाणा के बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं। 10 अक्टूबर 2020 की सुबह संजय उर्फ भेड़िया ने अपने दोस्त रोहित कलियाणा के साथ मिलकर अनाज मंडी स्थित क्रशर ठेकेदार सोमबीर घसौला की दुकान और घर पर फायरिंग की थी। हरियाणा पुलिस पिछले कुछ दिनों से संजय के पीछे थी। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो वह हरियाणा छोड़कर दिल्ली आ गए। कुछ समय बाद वे राजस्थान आ गये। झुंझुनू जिले के अलग-अलग स्थानों से फरार होने के बाद वह आश्रम में छिपकर रह रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)