फीचर्ड मनोरंजन

जल्द ही मां बनने वाली हैं सिंगर हर्षदीप कौर, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाई

harshdeep-kour

मुबंईः जानी-मानी सिंगर हर्षदीप कौर जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी। गुरुवार को हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी। हर्षदीप कौर ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें से एक में हर्षदीप बेबी बंप फलांन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में हर्षदीप के साथ उनके पति मंकित सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा-इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। हर्षदीप के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दे रहे हैं।

हर्षदीप कौर हिंदी एवं पंजाबी फिल्मों की जानी -मानी गायिका है। वह सूफी गानों के लिये भी जानी जाती हैं। साल 2015 में हर्षदीप ने अपने बचपन के दोस्त मंकित से सिख रीति रिवाज से शादी की थी।

यह भी पढ़ें-ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, किसान आंदोलन पर किया...

शादी के लगभग 6 साल बाद हर्षदीप पहली बार मां बनने जा रही हैं और इसे लेकर वह काफी खुश और उत्साहित हैं। हर्षदीप कौर बेहद कम उम्र से ही गायकी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं। 16 साल की उम्र में हर्षदीप कौर का पहला बॉलीवुड गीत ‘सजना मैं हारी’ रिलीज हुआ था। उनके कुछ लोकप्रिय गीतों में फिल्म रॉकस्टार में ‘कतिया करु’, फिल्म राजी में दिलबरो, फिल्म जब तक हैं जान में हीर, फिल्म रईस में जालिमा, फिल्म बार-बार देखो में नचदे ने सारे, फिल्म काॅकटेल में जुगनी जी और बरेली की बर्फी में ट्विस्ट कमरिया शामिल हैं।