मुंबईः ट्विटर पर आज ‘कॉन्ग्रैचुलेशन इंडिया’ ट्रेंड कर रहा है इसकी वजह है भारत की बेटी हरनाज संधू। जिसने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का ताज वापस दिलाया है। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज संधू ने जीत लिया है। हरनाज की इस उपलब्धि से पूरा देश खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया के जरिये मनोरंजन जगत की हस्तियां हरनाज को बधाई दे रही हैं।
Congratulations @HarnaazSandhu03 !!!! Welcome to the club!!! We’ve waited 21 long years for this!!! You make us SO SO proud!!! A billion dreams come true!!! @MissDivaOrg @MissUniverse
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) December 13, 2021
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने लिखा-मुबारक को हरनाज संधू, हमारे क्लब में आपका स्वागत है। हमने करीब 21 साल इस दिन का इंतजार किया है। आपने हम सभी को गौरवान्वित महसूस करवाया है, आपके सपने पूरे हुए।
And the new Miss Universe is… Miss India ✨??
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 13, 2021
Congratulations @HarnaazSandhu03 … bringing the crown home after 21 years! https://t.co/sXtZzrNct8
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- और नई मिस यूनिवर्स हैं… मिस इंडिया। बधाई हो हरनाज संधू। 21 साल बाद ताज घर ले आईं।
Heartiest Congratulations to #HarnaazSandhu from #Chandigarh for being crowned as #MissUniverse 2021.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 13, 2021
It’s a proud moment for India. #70thMissUniverse #MissUniverse2021
??? pic.twitter.com/9HIEgPVZT3
अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा-चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स बनने के लिए हार्दिक बधाई। यह भारत के लिए गर्व का पल है। रक्षामणि कुमारी ने लिखा- मिस इंडिया को मिला मिस यूनिवर्स का ताज। बधाई हरनाज संधू।
शिल्पा शेट्टी ने लिखा- नई क्वीन के सिर पर नया क्राउन, जो कि 21 साल के बाद वापस घर लौटा है। आपको ढेर सारी मुबारकबाद हरनाज संधू। 2021 की इस मिस यूनिवर्स ने हमे गर्व महसूस करवाया है।
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की एंट्री
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हरनाज संधू विश करते हुए लिखा है, गर्ल पॉवर। उन्होने हरनाज को टैग करते हुए ये खिताब जीतने के लिए बधाई दी है। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर हरनाज संधू को बधाई दी है। इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां हरनाज संधू को बधाई दे रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)