उत्तराखंड क्राइम

रात को पत्‍नी को उतारा मौत के घाट, सुबह होते ही पहुंचा थाने, बताई चौकाने वाली वजह

1-dead-body_207

हरिद्वारः लक्सर कोतवाली स्थित खानपुर थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या (Wife murder) कर दी। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया, इसके बाद आरोपित खुद थाने पहुंच गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी हत्या कर दी है। सूचना पर आज सुबह खानपुर थाना पुलिस आरोपित के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें..MP निकाय चुनाव: केजरीवाल की ‘आप’ ने दिखाया दम, भाजपा को बड़ा झटका

बता दें कि मामला खानपुर थाना क्षेत्र के डूमनपुरी गांव का है। डूमनपुरी गांव निवासी बबलू और उसकी पत्नी सुशीला देवी के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। बीती रात भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बबलू ने चुन्नी से सुशीला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Wife murder) हो गई। सुबह होने पर आरोपित बबलू खुद खानपुर थाने पहुंचा और पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी।

सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतिका के भाई सुशील की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव निवासी बबलू की शादी कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सुशीला के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)