नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए मैच के दौरान तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है।
दरअसल मैच के 15वें ओवर में मॉरिस ने अपनी गेंदबाजी से पांड्या को खासा परेशान किया, लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर पांड्या ने करारा छक्का लगा दिया। 19वें ओवर में मॉरिस ने पांड्या को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद पेविलियन लौटने के दौरान पांड्या और मॉरिस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
मैच के बाद रेफरी ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। मॉरिस को लेवल एक के 2.5 का अपराधी माना गया है। वहीं हार्दिक पांड्या को लेवल एक के ही तहत 2.20 का अपराधी माना गया है। दोनों को फटकार लगाने के साथ ही दोबारा से ऐसी गलती ना दोहराने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट का आदेश, महामारी के बीच सेक्स वर्करों को सूखा राशन दें राज्य
बता दें कि बुधवार को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है।