देश फीचर्ड राजनीति

Happy New Year 2022: पीएम मोदी, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने दी नववर्ष की बधाई

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi in a conversation with the newly appointed BJP National President JP Nadda during the latter's felicitation programme at the party's headquarters in New Delhi on Jan 20, 2020. (Photo: IANS)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की बधाई देते हुए सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के अपने पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए नववर्ष 2022 पर सभी को बधाई देते हुए लिखा, "2022 की बधाई। यह वर्ष सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।" प्रधानमंत्री ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, "हम प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएं और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करें।"

ये भी पढ़ें..Happy birthday: बाॅलीवुड के शुरूआती दौर में कई रिजेक्शन के बाद भी विद्या बालन ने नहीं मानी हार

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, "आप सभी को वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।" रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से कामना है कि यह साल आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।"

वहीं भाजपा ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 2021 में मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए 2022 में भी नए भारत के निर्माण का कार्य जारी रहने का दावा करते हुए लिखा, "भाजपा, 2021 की उपलब्धियां बेमिसाल। 2022 में भी नया भारत, नए लक्ष्य के साथ, नए पथ पर अग्रसर होने को तैयार।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)