मुंबईः साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए फिल्म ’पुष्पा’ (Pushpa) बेहद खास बन गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद इस फिल्म के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो अब तक किसी भी साउथ फिल्म ने नहीं किया था। कई तेलुगु फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया गया है। हालाँकि, आज तक किसी भी तेलुगु अभिनेता ने राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award)नहीं जीता है।
अब अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म ’पुष्पा’ (Pushpa) के लिए नेशनल अवॉर्ड (National Award) दिया गया है। इस अवॉर्ड के बाद एक्टर के घर में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर इस समय कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर लोग उन्हें गले लगाकर बधाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भी कई फैंस जमा हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके घर करीबी दोस्त भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें..National Film Awards 2023: ’पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को मिला...
अल्लू के पिता अल्लू अरविंद को भी अपने बेटे पर गर्व है। अल्लू अरविंद ने बेटे को गले लगाकर खुशी का इजहार किया। ’पुष्पा’ (Pushpa) के निर्देशक सुकुमार भी अल्लू अर्जुन के घर गए। इसके अलावा और भी लोग अल्लू अर्जुन से मिलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। फिल्म ’पुष्पा द राइज’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
फिल्म को हिंदी भाषा में भी काफी पसंद किया गया। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए फिलहाल इसके दूसरे पार्ट पर भी काम किया जा रहा है और लगातार इस फिल्म को लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन को 45 करोड़ रुपये दिए गए थे। अब वह फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए 85 करोड़ रुपये लेने जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन